WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Group C & D Vacancy 2025: भारतीय रेलवे में ग्रुप सी एवं डी भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 10 वीं पास करें आवेदन 

By Devsharan Rathia

Published On:

Last Date: 2024-11-11

Railway Group D Vacancy 2025

Railway Group C & D Vacancy 2025: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं रेलवे के ग्रुप सी और डी भर्ती के बारे में। भारतीय रेलवे द्वारा ग्रुप C एवं D का Notification जारी कर दिया गया है। जिसका आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गया है और इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 11 नावाबर 2024 निर्धारित किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे एवं रेल इंजन कारखाना (बीएलडब्लू) / वाराणसी में स्काउट एवं गाइड कोटा के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए लेवल-2 (छठवे वेतन आयोग का ग्रेड पे रु. 1900) में ग्रुप-सी पदों तथा लेवल-1 (छठवें वेतन आयोग का ग्रेड पे रु. 1800) में पूर्ववर्ती ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। अभ्यर्थी पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Railway Group C & D Vacancy 2025 Post Details 

भारतीय रेलवे द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे में ग्रुप सी हेतु 03 पद एवं ग्रुप डी हेतु 08 पद जारी किया गया है। रेलवे भर्ती पद की जानकारी नीचे दिए गए पीडीएफ से प्राप्त कर सकते हैं।

Railway Group D Vacancy 2025 Education Qualification 

(i) ग्रुप-सी (लेवल-2) पदों के लिएः टेक्नीशियन-III पदों के लिएः मैट्रिकुलेशन (10वीं उत्तीर्ण) अथवा इसके समकक्ष के साथ संगत ट्रेड में आईटीआई (एससीवीटी / एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त)। अन्य पदों के लिएः 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण अथवा इसके समकक्ष। अजा, अजजा, भूतपूर्व सैनिकों तथा 12वीं कक्षा से उच्चतर शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए 12वीं में 50% अंकों की बाध्यता नहीं होगी। 

(ii) पूर्ववर्ती ग्रुप-डी (लेवल-1) पदों के लिएः सिविल इंजीनियरिंग, याँत्रिक, विद्युत तथा सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग हेतुः 10वीं उत्तीर्ण के साथ एनसीवीटी द्वारा जारी नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) अथवा 10वीं उत्तीर्ण के साथ आईटीआई। अन्य पदों के लिए: मैट्रिकुलेशन (10वीं उत्तीर्ण) अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष अथवा एनसीवीटी द्वारा जारी नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी)।

(ख) स्काउटिंग (i) प्रेसीडेंट स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर अथवा किसी भी सेक्शन में हिमालयन वुड बैज (एचडब्लूबी) धारक। 

(ii) पिछले पांच वर्षों से किसी स्काउट संगठन का सक्रिय सदस्य होना चाहिए। (सक्रियता प्रमाणपत्र निर्धारित प्रारूप जो पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट पर प्रकाषित इस रोजगार सूचना क साथ उपलब्ध है उसपर होना चाहिए) 

(iii) राष्ट्रीय स्तर अथवा अखिल भारतीय रेल स्तर पर दो स्पर्धाओं (इवेंट्स) में एवं राज्य स्तर पर दो स्पर्धाओं (इवेंट्स) में शामिल होना चाहिए।

Railway Group D Vacancy Age Limits

रेलवे ग्रुप डी भर्ती नोटिफिकेशन पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट सम्बंधित जानकारी आप विभाग की ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

Railway Group D Bharti 2025 Application Fee

(i) सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु रु0-500/- (पांच सौ रुपये मात्र)। परीक्षा में वास्तविक रूप से सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को रू. 400 वापस कर दिये जाएंगे।

(ii) अजा, अजजा, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग, महिला, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 60-250/- (दो सौ पचास रुपये मात्र)। लिखित परीक्षा में वास्तविक रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों को रू. 250 वापस कर दिया जायेगा।

Railway Group D Recruitment 2025 Application Process 

रेलवे ग्रुप सी एवं डी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व रोजगार सूचना में दिये गये सभी अनुदेशों को सावधानीपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करते समय वेबपेज पर दी गयी कमवार प्रक्रिया का अनुपालन किया जाना चाहिए। सभी वांछित खाने सावधानी पूर्वक भरे जाने चाहिए। अभ्यर्थी आवेदन करते समय स्वयं का नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर को स्कैन करके निर्धारित स्थान पर अवश्य अपलोड करें।

Railway Group D Vacancy 2025 Selection Process 

(1) लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के माध्यम से (00 अंक) ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी पदों के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। लिखित परीक्षा में स्काउट एवं गाइड संगठन तथा उसकी गतिविधियों और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (40 अंक) एवं एक निबंधरूपीय प्रश्न (20 अंक) निम्नलिखित पैरा-7 में दिये गये पाठ्यक्रम के अनुसार होगा। 

(2) प्रमाण पत्रों पर अंक (40 अंक) (1) राष्ट्रीय स्पर्धाओं (नेशनल इवेंट्स) / राष्ट्रीय जम्बूरी (अखिल भारतीय रेल स्पर्धाओ सहित) में प्रतिभागिता/प्रदत्त सेवायें (अ) प्रथम वो प्रमाण पत्रों हेतु (जो कि न्यूनतम अर्हता है) कोई अंक नहीं (ब) एक अतिरिक्त स्पर्धा हेतु 07 अंक (स) दो अथवा अधिक अतिरिक्त स्पर्धाओं हेतु 10 अंक। (i) राज्य स्पर्धाओं / रैलियों में प्रतिभागिता/प्रदत्त सेवायें (अ) प्रथम दो प्रमाण पत्रों हेतु (जो कि न्यूनतम अर्हता है)- कोई अंक नहीं. (ब) एक अतिरिक्त स्पर्धा हेतु 07 अंक. (स) वो अथवा अधिक अतिरक्त स्पर्धाओं हेतु 10 अंक।

(ii) राष्ट्रीय/राज्य/अखिल भारतीय रेल स्तर पर आयोजित विशिष्ट स्काउट/गाइड कोर्स (अ) एक कोर्स हेतु 07 अंक, (ब) दो अथवा अधिक कोर्स हेतु 10 अंक। (iv) जिला रैलियों में प्रतिभागिताः (अ) एक प्रमाण पत्र हेतु कोई अंक नहीं. (4) दो प्रमाण पत्रों हेतु 07 अंक. (स) तीन प्रमाण पत्रों हेतु 10 अंक। अधिसूचित रिक्तियों के अनुरूप नामिका मेरिटक्रम पर आधारित होगी जो कि लिखित परीक्षा एवं प्रमाण पत्रों के प्राप्ताको के योग के आधार पर तैयार की जायेगी।

Railway Group D Vacancy Last Date

आवेदन प्रारम्भ तिथि12 अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि11 नवम्बर 2024

Railway Group D Vacancy 2025 Link

इंस्टाग्राम पेज 👉FOLLOW
फेसबुक पेज 👉FOLLOW
विभागीय वेबसाइट 👉VISIT NOW
विभागीय विज्ञापन 👉DOWNLOAD NOW
ऑनलाइन आवेदन 👉APLLY NOW
सरकारी नौकरी ऐप्प 👉INSTALL NOW
आयु गणक (Age Calculator) 👉VISIT NOW

Devsharan Rathia

नमस्कार! मैं देवशरण राठिया [Devsharan Rathia] हूँ। मैं 2022 से नौकरी और शिक्षा पर कार्य कर रहा हूँ। यदि आप किसी भी तरह की नौकरी जैसे - रेलवे, बैंक, व्यापम, पीएससी, एसएससी, की जानकारी देना चाहते हैं, तो कृपया हमें info@cgjobsupdate.com पर ईमेल करें, और साथ ही अपना पूर्ण नाम, पता और शैक्षणिक योग्यता देना न भूलें। धन्यवाद...!

Related Post

Leave a Comment